Pages

Saturday, May 20, 2017

BELIEVE ME-EVEN PLANTS FEEL LONELY-SMALL WRITE UP FOR INTROVERTS WHO FEEL LONELY

Image result for PICTURES OF PLANTS IN GAMLA                                                       Image result for PICTURES OF PLANTS IN GAMLA
Image result for lonelinessImage result for loneliness

मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए और एक
छोटा सा गार्डन बना लिया।
(A few days back my wife put some flower pots on the roof and created a small garden)
पिछले दिनों मैं छत पर गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई गमलों में
फूल खिल गए हैं,
(Last day I went on the roof and found many flower pots with flowers blossoming)
नींबू के पौधे में दो नींबू https://www.facebook.com/images/emoji.php/v8/fb9/1/16/1f34b.png🍋https://www.facebook.com/images/emoji.php/v8/fb9/1/16/1f34b.png🍋भी लटके हुए हैं और दो चार हरी
मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई।
(I could see two lemons and green chilies also hanging)
मैंने देखा कि पिछले हफ्ते उसने बांस https://www.facebook.com/images/emoji.php/v8/f35/1/16/1f38b.png🎋का जो पौधा गमले में लगाया था,
उस गमले को घसीट कर दूसरे गमले के पास कर रही थी।
(I saw her dragging bamboo pot near another pot)
मैंने कहा तुम इस भारी गमले को क्यों घसीट रही हो?
(I asked as to why is dragging the pot)
पत्नी ने मुझसे कहा कि यहां ये बांस का पौधा सूख रहा है, इसे खिसका कर इस पौधे के पास कर देते हैं।
( She told me that this lonely bamboo pot is drying up so She is putting it closer to another pot)
मैं हंस पड़ा और कहा अरे पौधा सूख रहा है तो खाद डालो, पानी डालो। इसे खिसका कर किसी और पौधे के पास कर देने से क्या होगा?" 
I just laughed and asked her to put water and manure in pot as just dragging it near another plant will not make any difference)

*पत्नी ने मुस्कुराते हुए कहा ये पौधा यहां अकेला है इसलिए मुर्झा रहा है।*इसे इस पौधे के पास कर देंगे तो ये फिर लहलहा उठेगा।  पौधे अकेले में सूख जाते हैं, लेकिन उन्हें अगर किसी और पौधे का साथ मिल जाए तो जी उठते हैं।"
She smiled at me and said that this plant is drying as it is alone and by keeping it near another plant it will grow again.
यह बहुत अजीब सी बात थी। एक-एक कर कई तस्वीरें आखों के आगे बनती चली गईं।
It was strange fact for me and then many memories got refreshed in my mind.
मां की मौत के बाद पिताजी कैसे एक ही रात में बूढ़े, बहुत बूढ़े हो गए थे। हालांकि मां के जाने के बाद सोलह साल तक वो रहे, लेकिन सूखते हुए पौधे की तरह। मां के रहते हुए जिस पिताजी को मैंने कभी उदास नहीं देखा था, वो मां के जाने के बाद
खामोश से हो गए थे।
Now i realized how my father became old overnight after the death of my mother,He became sad and silent like dry plant.
_*मुझे पत्नी के विश्वास पर पूरा विश्वास हो रहा था।*_लग रहा था कि सचमुच पौधे अकेले में सूख जाते होंगे।

I started believing my wife when alone even plants get dried.

बचपन में मैं एक बार बाज़ार से एक छोटी सी रंगीन मछली 🐠खरीद कर लाया था और उसे शीशे के जार में पानी भर कर रख दिया था।
During childhood once I purchased colored fish and put her in glass jar filled with water.
मछली सारा दिन गुमसुम रही। मैंने उसके लिए खाना भी डाला, लेकिन वो चुपचाप इधर-उधर पानी में अनमना सा घूमती रही। सारा खाना जार की तलहटी में जाकर बैठगया, मछली ने कुछ नहीं खाया। दो दिनों तक वो ऐसे ही रही, और एक सुबह मैंने देखा कि वो पानी की सतह पर उल्टी पड़ी थी।
Fish remained silent whole day,did not eat anything and the food just settled at the bottom.For two days fish behaved like this and then i found her lying upside down at the bottom
Image result for PICTURE OF LONELY FISH IN JAR

आज मुझे घर में पाली वो छोटी सी मछली याद रही थी। Today I am missing that small fish.
बचपन में किसी ने मुझे ये नहीं बताया था, अगर मालूम होता तो कम से कम दो, तीन या ढ़ेर सारी मछलियां खरीद लाता और मेरी वो प्यारी मछली यूं तन्हा मर जाती।
No one told me this in my childhood other wise I would have bought lot of fish so to avoid a single fish dying alone.
बचपन में मेरी माँ से सुना था कि लोग मकान बनवाते थे और रौशनी के लिए कमरे में दीपक रखने के लिए दीवार में इसलिए दो मोखे बनवाते थे क्योंकि माँ का कहना था कि बेचारा अकेला मोखा गुमसुम और उदास हो जाता है।
I heard from from mother that people while getting their house constructed used to get two small wall shelf made for keeping earthen lamps for light so that one shelf does not feel lonely
मुझे लगता है कि संसार में किसी को अकेलापन पसंद नहीं। _*आदमी हो या पौधा, हर किसी को*_*किसी किसी के साथ की ज़रुरत होती है।*

I feel no one likes being alone.No one likes lonliness. Be it man or flowerpot every one needs companion
आप अपने आसपास झांकिए, अगर कहीं कोई अकेला दिखे तो उसे अपना साथ दीजिए, उसे मुरझाने से बचाइए।
अगर आप अकेले हों, तो आप भीकिसी का साथ लीजिए, आप खुद को भी मुरझाने से रोकिए।
so look around you.give company if you find someone alone and prevent him from drying and if you are alone then find companion before you dry up.
_*अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा है।* गमले के पौधे को तो हाथ से खींच कर एक दूसरे पौधे के पास किया जा सकता है, लेकिन आदमी को करीब लाने के लिए जरुरत होती है रिश्तों को समझने की, सहेजने की और समेटने की।
अगर मन के किसी कोने में आपको लगे कि ज़िंदगी का रस सूख रहा है,जीवन मुरझा रहा है तो उस पर रिश्तों के प्यार का रस डालिए। खुश रहिए और मुस्कुराइए। कोई यूं ही किसी और की गलती से आपसे दूर हो गया हो तो उसे अपने करीब लाने की कोशिश कीजिए और हो जाइए हरा-भरा।
loneliness is the biggest punishment in this world.One may easily drag a flowerpot near another one but to bring a person closer to you then you will have to understand relationships and how to nurture it.Moment you feel lonely then then sprinkle juice of love.Remain happy.If someone leaves you due to misunderstanding then bring her/him back and make your life colorful. 
Image result for lonelinessImage result for picture of two friends holding hands




No comments:

Post a Comment