Pages

Tuesday, April 19, 2022

WHY AN INDIAN SO MUCH WORRIED ABOUT HIS COUNTRY AND ITS GOVERNMENT? BECAUSE HE DOES NOT WANT TO IMPROVE UPON HIS OWN HABITS BUT TO BLAME ONLY GOVERNMENT.

 


बहुत चिंता हो रही है,

Too much worried.

देश का बुरा हाल है,

Country is in bad shape

बहुत विकट स्थिति से गुज़र रहा है, देश हमारा

Country is passing through dangerous state.

पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. लेकिन

Petrol price is increasing and it has broken the back bone of public But

गाड़ियों के शोरूम पर जाईए,नए मॉडल्स पे वेटिंग चल रही है,ग्राहकों को छ:छ: महीने तक गाड़ियों का इंतेजार करना पड़ रहा है 😎

Go to cars showrooms and on all new models of cars long waiting of six months going on.

रेस्टोरेंट में खाली टेबल नहीं मिल रही है,लाइन लग रही है बहुत से रेस्टोरेंटस पर !😎

Restaurants are full of customers and no table available.


शॉपिंग मॉल में पार्किंग की जगह नहीं है,
इतनी भीड़ लगी है..😎

No parking is available at Shopping Mals due to heavy crowds.


कई मोबाइल कंपनियों के मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हैं, एप्पल लांच होते हुए ही आउट ऑफ स्टॉक हो जा रहा है...... 😎

New mobile phones models are going out of stock overnight.


ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में भी वर्किंग डे में भी शाम को बाजारों में पैर रखने को जगह नहीं है,रोज जाम जैसे हालात पैदा हो जाते हैं !😎


Despite of on line shopping, markets are full of people and daily Traffic jams are there.


ऑनलाइन शॉपिंग इंडस्ट्री अपने बूम पर है
On line shopping is at its peak.

मगर लोग कह रहे हैं कि पट्रोल के दाम बढ़ा कर उनकी कमर तोड़ दी है😎

But people are complaining against rise in Petrol prices.

मेरे घर में जब बेमतलब की लाइटें जलती रहती हैं,पंखा चलता रहता है,टीवी चलता रहता है तब मुझे कोई तकलीफ नहीं होती 😀

But I am not bothered even if lights and fans ,TV is on without any purpose.


परन्तु बिजली का दाम बढ़ते ही मेरी अंतरात्मा कराह उठती है 😎
But slight increase in Power bill gives me jitters.

जब मेरे बच्चे सोलह डिग्री सेंटीग्रेड पर एसी चलाकर कम्बल ओढ़कर सोते हैं 😀 तब मैं कुछ नहीं बोल पाता.

I do not speak when my children sleep with quilt on with AC running at 16 degree temp.


लेकिन बिजली का रेट बढ़ते ही मेरा पारा चढ़ जाता है😎
जब मेरा गीजर चौबीसों घंटे ऑन रहता है तब मुझे कोई दिक्कत नहीं होती 😀लेकिन बिजली का रेट बढ़ते ही मेरी तबीयत बिगड़ जाती है😎

But I get boiled with slight increase in power tariff but my geyser remains on 24 hours.

जब मेरी कामवाली या घरवाली कुकिंग गैस बर्बाद करती है तब मेरी जुबान नहीं हिलती लेकिन गैस का दाम बढ़ते ही मेरी ज़ुबान कैंची हो जाती है😎

I am silent when housewife wastes cooking gas but shout when gas prices increase due to International market.


रेड लाइट पर कार का इंजन बन्द करना मुझे गंवारा नहीं😎

I do not like swithing off my car engine on long waiting Red Light Signal.


घर से दो गली दूर दूध लेने मैं स्कूटर से जाता हूं 😎 वीकेंड में मैं बेमतलब भी दस बीस किलोमीटर गाड़ी चला लेता हूं😀 *लेकिन अगर पेट्रोल का दाम एक रूपया भी बढ़ जाए तो मिर्ची लग जाती है😎*

I drive my scooter to buy milk rather than walking for even few yards.I enjoy weekends with purpose less long drives but I shout on increase in Petrol prices.


एक रात दो हज़ार का डिनर खाने में मुझे तकलीफ नहीं होती लेकिन बीस पचास रुपए की पार्किंग फीस मुझे बहुत चुभती है😎

I hate paying even 20 to 25 Rs.Parking fee but I enjoy spending Rs.2000 on Dinner.


मॉल में दस हज़ार की शॉपिंग पर मैं एक रूपया भी नहीं छुड़ा पाता लेकिन *हरी सब्जी के ठेले वाले से मोलभाव किए बगैर मेरा खाना ही नहीं पचता😎*

I do not bargin while doing shopping at malls but I do hard bargain with poor vegetable seller on the street.

मेरे तनख्वाह रीविजन के लिए मैं रोज कोसता हूं सरकार को *लेकिन मेरी कामवाली की तनख्वाह बढ़ाने की बात सुनते ही मेरा बीपी बढ़ जाता है😎*
गरीब से गरीब और अमीर से अमीर को एक साथ ( सब का साथ) देखना हो तो दारू की दुकान पर देख लो और अगर सरकार आगामी चार दिन शराब की दुकान बंद रखने का आदेश जारी कर दे तो उस शाम ऐसी भीड़ पड़ेगी मानो फिर कभी मिलेगी ही नहीं, फिर भी देश में गरीबी कितनी है।😀😀😀

I curse daily my Government over salary increment but when maid asks for salary increase I get boiled.

Poorest and Richest join the queues for buying Liqour and the day Government annouces closure of Liquour shops for 3 to 4 days the crowd at these shops shall swell as if they will die without Liquor.Still we say that Country is poor.

मेरे बच्चे मेरी बात नहीं सुनते कोई बात नहीं 😀
लेकिन प्रधानमंत्री मेरी नहीं सुनते तो मैं उनको तरह तरह की गालियां देता हूं.... 😎

My children do not listen to my advise but I abuse my own country P.M.when he advises.

मैं आज़ाद देश का आज़ाद नागरिक हूं😎

I am free Citizen of a Free Country.

हां,जो सरकार सही और ईमानदारी से काम कर रही है, *जो देश को बदल रही है वो सरकार मैं बदल दूंगा*

😀
Government is working hard and with Scincerity but I am bent upon changing such Government.


लेकिन खुद ग़लत हूं,
But I am wrong
खुद को नहीं बदलूंगा,

Will not change myself

खुद को नहीं बदलूंगा

Will not change my self
🙏🕉️🙏🤔🤭🤫🙏

No comments:

Post a Comment